माफी मांगने के अपमान का बदला लेने के लिए ईडी ने छापेमारी की : भारद्वाज
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने अपने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के सहयोगियों के घर ईडी की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित करार दिया है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि संजय सिंह से माफी मांगने के अपमान का बदला लेने के लिए ईडी ने उनके सहयाेगियों के घर छापेमारी की है। ईडी ने जानबूझकर अपनी चार्जशीट में उनका नाम डाला था और जब उन्होंने ईडी को मानहानि का नोटिस दिया, तब ईडी ने कोर्ट में लिखित में दिया कि उसने गलती से संजय सिंह का नाम लिख दिया। संजय सिंह ने संसद में अडाणी मामले में केंद्र सरकार से लगातार सवाल पूछे थे।
सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिस तरह संजय सिंह का पूरा प्रकरण सामने आया, अगर कोई और देश होता या फिर केंद्र सरकार में किसी और पार्टी की सरकार होती तो उसके लिए बेहद शर्मिंदगी की बात थी कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को टारगेट किया गया। पहले से चर्चा की गई थी कि संजय सिंह को सबक सिखाना है। संजय सिंह ने जिस तरह से देश की संसद में विपक्षी दलों का नेतृत्व किया और अडाणी मामले में खुलकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से सवाल पूछे, उसके बाद भाजपा वाले कहने लगे कि अब अगला नंबर संजय सिंह का लगेगा। संजय सिंह का नाम चार्जशीट के अंदर डाला गया। संजय सिंह ने ईडी को लीगल नोटिस दिया। उस लीगल नोटिस से घबराकर ईडी का लिखित जवाब आया कि हमने गलती से उनका नाम डाल दिया, जोकि बहुत हैरानी की बात है।

Author: raftarhindustanki



