Raftar Hindustan Ki

Delhi :कस्टम ने दिल्ली हवाईअड्डे पर 47.75 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की, कैमरून के दो नागरिक हिरासत में

Spread the love

Customs seizes heroin worth Rs 47.75 cr at Delhi airport, detains 2 Cameroon nationals

सांकेतिक तस्वीर

विस्तार

सीमा शुल्क अधिकारियों ने बुधवार को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कैमरून के दो नागरिकों के पास से 47.75 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की। जानकारी के अनुसार इस मामले में आरोपी एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यात्री मलावियन की राजधानी लिलोंग्वे से अदीस अबाबा होते हुए बुधवार सुबह पहुंचे।

Source link

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज