
लॉरेंस बिश्नोई
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात से दिल्ली लाया गया है। बिश्नोई को गुजरात की साबरमती जेल से दिल्ली लाया गया है। जानकारी के अनुसार बिश्नोई को ड्रग्स की सीमा पार तस्करी के एक मामले में गुजरात एटीएस साबरबती जेल के लिए ले गई थी, जहां उससे पूछताछ की गई।
#WATCH | Gangster Lawrence Bishnoi brought to Delhi from Ahmedabad’s Sabarmati Central Jail
He was taken to Gujarat by Gujarat Anti-Terrorist Squad (ATS) in connection with a case of cross-border smuggling of drugs. pic.twitter.com/bXLrG0Sg8l
— ANI (@ANI) May 24, 2023
लॉरेंस बिश्नोई और जितेंद्र गोगी सिंडिकेट का गैंगस्टर योगेश धरा
इधर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई-जितेंद्र गोगी सिंडिकेट के गैंगस्टर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान योगेश उर्फ हिमांशु उर्फ गोघा के रूप में हुई है।
हत्या के प्रयास मामले में चार साल की सजा काटने के दौरान जून 2020 में आरोपी जमानत लेकर गायब हो गया था। बाद में यह अपने गैंग के सदस्यों के लिए रुपयों व रहने का इंतजाम करवा रहा था। गिरफ्तारी के समय आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी थी। गनीमत यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं। टीम ने तुरंत उसे काबू में कर लिया। आरोपी के पास से .32 बोर की पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं।
स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार ने बताया कि उनकी टीम लगातार फरार गैंगस्टरों की तलाश में जुटी थी। टीम को पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई और जितेंद्र गोगी गैंग का बदमाश उत्तर-पश्चिम या बाहरी जिले में छिपा हुआ है। सूचना के बाद एसीपी अत्तर सिंह व अन्यों की टीम ने छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बदमाश योगेश उर्फ हिमांशु ब्रिटानिया चौक के पास आने वाला है। खबर मिलने के बाद टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
सोमवार को टीम ने आरोपी को पैदल आता देखकर उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। तुरंत पुलिस ने हथियार छीन लिया। बाद में उसे काबू कर लिया गया। आरोपी ने बताया कि वह हत्या के प्रयास में चार साल सजा काट रहा था। 2020 में वह जमानत पर बाहर आया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। आरोपी के खिलाफ हत्या, लूटपाट, झपटमारी, डकैती, हमला करने के 16 मामले में पहले से दर्ज हैं। जेल से बाहर आने के बाद वह अपने गैंग की आर्थिक मदद करने के अलावा उनके रहने का भी इंतजाम कर रहा था।

Author: raftarhindustanki



