उदगीर तालुका के एकुरका रोड स्थित समर्थ माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के विद्यार्थियों ने मार्च 2023 की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल की है और विद्यालय का कुल परिणाम 95.5 प्रतिशत रहा है.स्कूल में वैष्णवी गोविंद जाधव ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।बबिता श्रीराम मुंढे ने 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ पहला और गायत्री महादेव लामतुरे ने 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।परीक्षा में 136 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।130 पास हुए हैं। विशेष परीक्षा में 75 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 48 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा 7 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इन सभी सफल विद्यार्थियों के प्राचार्य प्रमोद चौधरी, पर्यवेक्षक सिद्धार्थ बोड़के, संस्थान सदस्य प्रो. एम। वी स्वामी, वरिष्ठ प्रो. बी। एस बबालसुरे, रसूल पठान समेत शिक्षकों, शिक्षण कर्मचारियों ने बधाई दी है.

Author: raftarhindustanki



