Raftar Hindustan Ki

उदगीर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी करेगी आंदोलन

Spread the love

उदगीर तालुका में लगातार 25 दिनों तक बारिश न होने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है लेकिन खरीफ 2023 के लिए 21 दिनों तक बारिश न होने पर मध्य सीज़न फसल बीमा दिया जा सकता है। लेकिन उदगीर तालुका में लगातार 25 दिनों तक वर्षा न होने पर सामान्यतः सभी किसानों को फसल बीमा प्रदान करना जिल्हाधिकारी व जिल्हा कृषी अधिकारी व एस. बी. आय. विमा कंपनी को सूचित करके बीमा प्राप्त करें.इस तरह का निवेदन उदगीर के तहसीलदार को राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट की ओर से दिया गया।साथ ही उदगीर तालुका को अभी तक 2022 के खरीफ सीजन के लिए फसल बीमा नहीं मिला है।तथापि बीमा कंपनी द्वारा सभी किसानों को खरीफ 2022 के लिए फसल बीमा दिया जाना चाहिए अन्यथा ध्यान रहे कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उदगीर की ओर से जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

इस समय शिवाजी मुले, अजीम दायमी, राम हाडुले,व्यंकटराव पाटील,कैलास पाटील,गजानन सतालकर,शिवाजी केंद्रे,माधव उदगीरकर,शंकर मुक्कावार,साजिद कुरेशी,धनराज बनसोडे,इरफान पटेल,दत्तागुरमे,निलंगेकर शिवराज,विष्णु रामगौंड,युवराज जोरदार,गोविंद बिरादार,ज्ञानेश्वर पाटील,पाटील जनार्धन,रेगुडे,प्रेम तोगरे,अमोल मुले,रवी मुले,दिलीप गुडसुरे,सुनील पाटील,माधव सुमासे उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज