
राहुल गांधी ने ट्रक में किया सफर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैसे तो कांग्रेस नेता रोज एसपीजी लगाने को लेकर अदालतों में जाते हैं। मगर राहुल गांधी अब सुरक्षा नियमों की बहुत बड़ा उल्लंघन किया है। हरियाणा पुलिस को बिना सूचना दिए एक अंजान ट्रक में बैठकर जा रहे हैं। यदि इनको ट्रक की सैर करनी थी तो यह मुझे बताते, मैं यहां से सुरक्षा के साथ ट्रक भेजता, इसमें यह जितना मर्जी घूमते। यह बात पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के संबंध में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कही।
हुड्डा की सरकार तो कभी नहीं आनी
हरियाणा में बिजली और अन्य सुविधा मुफ्त करने के सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी, उन्होंने कहा कि हुड्डा की सरकार तो कभी नहीं आनी, इसलिए यह जो मर्जी कहते रहें, इसके झांसे में कोई नहीं आता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी बहुत झांसे दिए थे और लोगों ने देखा है कि सत्ता में आने के बाद इन्होंने क्या किया।
अच्छे काम का भी कांग्रेस करती है विरोध
नए संसद भवन का कांग्रेस द्वारा विरोध करने के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि हर अच्छे काम का विरोध करने की कांग्रेस ने कसम खा रखी है। हमारा पैमाना यह है कि जब यह विरोध करें तो हमें पता लगता है कि हम काम अच्छा कर रहे हैं।

Author: raftarhindustanki



