अर्धापुर/ नांदेड- खतीब अब्दुल सोहेल
महाराष्ट्र सरकार के अंतर्गत वर्ष 2023-24 का अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार पुण्यश्लोक के अवसर पर अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले नागरिकों को दिया जाता है। और इस वर्ष का पुरस्कार लोनी खुर्द ग्रामंचायत कार्यालय लोनी खुर्द द्वारा प्रदान किया जाता है लोनी खुर्द की महिलाओं के लिए ग्रामंचायत सदस्य सुरेखा यशवंत लोन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वैशाली पुंजाराम वाठौर को लोनी खुर्द की सरपंच अनुसयाबाई निवृतराव लोन व उप सरपंच संभाजी रामजी लोन ने लोनी खुर्द की महिलाओं के लिए किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया. शिंदे, पार्वतीबाई जाधव, सविता जाधव, दीपक लोन उपाध्यक्ष, कोंडीबा लोन बिल्डर, शिवाजी कांबले, सुदास लोन, अंकुश लोन बूथ अध्यक्ष, कांग्रेस कार्यकर्ता प्रजापति राजेश लोन, विमलाबाई सोलंके, सालुंके मैडम, अमोल मामिदवार स्कूल कमेटी अध्यक्ष आदि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं गांव के नागरिक उपस्थित थे.

Author: raftarhindustanki



