उदगीर लातूर महाराष्ट्र
(रफ़्तार हिंदुस्तान की)
सोमवार 5 जुन की रात 11 बजकर 15 मीनट पर उदगीर शहर पोलीस स्टेशन के सामने बस ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारने से एक की मौत होगई. तेज रफ्तार से नांदेड से उदगीर आरही एस.टी बस एम एच 24 ए यु 8060 ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से 22 वर्षीय युवक शैलेश पाटील की घटनास्थल पर ही मौत होगई. जीस के बाद बाॅडी को उदगीर के सरकारी में अस्पताल भेज दिया गया.घटना की खबर शहर में पहेलते ही नागरिकों की भीड जमा होगई. शहर पोलीस स्टेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर आगे की जांच शुरु कर दी.

Author: raftarhindustanki



