मुंबई/रफ़्तार हिंदुस्तान की
मुंबई के तिलक भवन में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए,कांग्रेस के पुर्व मंत्री आरीफ नसीम खान ने कहा दावा किया जाता है कि मुंब्रा में 400 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया था लेकिन यह सच नहीं है।उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस फोन पर बातचीत के बाद यहां आई और धर्मांतरण के मुद्दे को प्रचारित करने के लिए एक को गिरफ्तार कर लिया।
नसीम खान ने सरकार को चुनौती दी है कि अगर 400 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है तो उन लोगों की सूची प्रकाशित की जाए.केरल स्टोरी में, फिल्म ने झूठा दावा किया कि 30,000 महिलाओं को परिवर्तित किया गया और आईएसआईएस में भर्ती किया गया।इस फिल्म की स्क्रीनिंग कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान की गई थी। इस फिल्म का प्रमोशन खुद प्रधानमंत्री मोदी ने किया था।लेकिन जब केरल स्टोरी का मामला हाई कोर्ट में गया तो फिल्म निर्माताओं ने खुद स्पष्ट किया कि यह फिल्म सच्ची कहानी पर नहीं बल्कि काल्पनिक कहानी पर आधारित है.
कर्नाटक में, केरल स्टोरी के माध्यम से, उन्होंने हिंदू-मुस्लिम संघर्ष पैदा करने और इसका राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की कर्नाटक के लोगों ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया।नसीम खान ने कहा कि मुंब्रा की कहानी भी उसी तरह फर्जी है जैसे केरल की कहानी फर्जी थी।इस पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. राजू वाघमारे व भरत सिंह मौजूद रहे।

Author: raftarhindustanki



