जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मराठवाड़ा अध्यक्ष,मदर्सा जामीया अशरफिया के अध्यक्ष व मोखबरे नवाबान मस्जिद के इमाम उदगीर की बड़ी शख्सियत आलीमे दिन मौलाना हबीबुर रहेमान कासमी का इंतकाल
हो गया है। आज 28 जुलाई शाम 5 बजे इदगाह मैदान (बारीश आने पर मोखबरे नवाबान में) में जनाजे की नमाज अदा की जायेगी.तदफीन मोखबरे नवाबान कब्रिस्तान में की जाएगी। मौलाना जमीयत उलमा हिंद से जुड़े हुए थे आखिर दम तक जमीयत मे रहे उदगीर शहर में हमेशा अमन शांती बनाए रखने में सब से आगे रहते थे.


Author: raftarhindustanki



