Raftar Hindustan Ki

विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये की निधी मंजूर

Spread the love

उदगीर/रफ़्तार हिंदुस्तान की

 

राज्य की नगर परिषदों को एक विशेष योजना के माध्यम से उदगीर निर्वाचन क्षेत्र की नगर परिषद को 5 करोड और जलकोट नगर पंचायत को 5 करोड़ रुपये इस तरह कुल 10 करोड़ रुपये का फंड दिया गया।

इस में उदगीर नगर परिषद में मराठा समाज कब्रिस्तान को विकसित करने के लिए 30 लाख रुपये.साहित्य रत्न अन्नाभाऊ साठे की प्रतिकृति प्रतिमा स्थापित करने के लिए 30 लाख,लिंगायत भवन में विद्युतीकरण और परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये।वार्ड एक में लिंगायत समाज श्मशान भुमी के विकास के लिए 30 लाख,मुस्लिम शादी खाना परिसर के विद्युतीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये मंजूर।

उदगीर शहर में जलकोट रोड पर मौलाना अबुल कलाम आज़ाद प्रवेशद्वार के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए मंजूर।

महात्मा गांधी उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिकृति प्रतिमा स्थापित कर सौंदर्यीकरण के लिए 40 लाख रुपये,पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होलकर उद्यान के विकास के लिए 25 लाख, उदगीर में छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से बीदर रोड ब्रिज तक स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 50 लाख।वार्ड 5 में उदगीर में निडबन वेस सार्वजनिक कब्रिस्तान के सामने मुस्लिम सार्वजनिक कब्रिस्तान की सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए 25 लाख,वार्ड 18 में यशवन्त सोसायटी में सुरक्षा दीवार के निर्माण एवं खुले स्थान के सौन्दर्यीकरण हेतु 20 लाख।उदगीर शहर में ऐसे विभिन्न विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये जबकि जलकोट नगर पंचायत सीमा के अंतर्गत वार्ड 1 से वार्ड 19 तक सी.सी. सड़क, नाली व के लिए 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 10 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, खेल एवं युवा कल्याण, बंदरगाह मंत्री संजय बनसोडे ने धन्यवाद दिया है।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज