जम्हूर हायर सेकेंडरी स्कूल ने एच.एस.सी. बोर्ड परीक्षा परिणाम में शानदार सफलता की परंपरा कायम रखी।महाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड पुणे एचएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम आज घोषित किए।
जम्हूर हायर सेकेंडरी स्कूल ने हर साल की तरह इस साल भी बोर्ड परीक्षा परिणाम में बड़ी सफलता हासिल की स्कूल का रिजल्ट 98% प्रतिशत और विज्ञान शाखा का रिजल्ट 96% रहा। आर्ट्स स्ट्रीम से 03 छात्रों ने विशेषज्ञता के साथ सफलता हासिल की है। परीक्षा में 103 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से 24 से अधिक विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 1.शेख अलबीरा मुनीर 86% अंकों के साथ स्कूल में पहले स्थान पर हैं, उनके बाद 2.पठान नेहा अफजल खान 79% अंकों के साथ तीसरे और शेख परवीन शफियोदीन 77% अंकों के साथ हैं।आज विद्यालय में सफल एवं मेधावी छात्रों को संस्था की सचिव डॉ.अंजुम कादरी, विद्यालय के प्राचार्य राजा पटेल अब्दुल बाकी ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी अपने माता-पिता का नाम रोशन किया तथा विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों को भी बधाई दी। इस अवसर पर सुपरवाइजर गोलंदाज वाजिद,जूनियर कॉलेज प्रभारी प्रा. जागीरदार महमूद अली, प्रा. अतिया खानम,अमान दायमी,शेख इसहाक ,शेख अयाज़ के साथ टीचिंग स्टाफ उपस्थित थे।

Author: raftarhindustanki



