Raftar Hindustan Ki

Digital Marketing Jobs 2023 :आपके कॅरिअर को एक नई दिशा देगा ये कोर्स, साथ ही मिलेगा लाखों का पैकेज भी

Spread the love

After doing this digital marketing course, the career will get a new edge-safalta

डिजिटल मार्केटिंग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता डॉट कॉम की एक्सपर्ट फ़ैकल्टी ने डिजिटल मार्केटिंग का शॉर्टटर्म कोर्स डिजाइन किया है। इसकी मदद से युवाओं को एक ऐसी स्किल्स सिखाई जाती है जिसकी मदद सेउन्हें कुछ ही दिनों में एक आकर्षक वेतन वाली जॉब अपने अपने ही शहर में मिल रही है। ऐसे युवाओं का यह सपना अब सफलता के इस खास कोर्स से साकार हो सकता है। इसलिए वो युवा जो अपने शहर में रहकरही आकर्षक सैलरी वाली जॉब पाना चाहते हैं या ऐसे नौजवान जिन्हें बड़ी-बड़ी डिग्री और डिप्लोमा लेने के बाद भी अभी तक नौकरी नहीं मिल पाई है जिस कारण उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहाहै। उनका यह सपना अब सफलता के इस खास कोर्स से साकार हो सकता है। इनदिनों यह फीस बहुत ही कम फीस में उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर आप भी इस खास डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इस लिंक Digital Marketing Course की मदद से कोर्स का हिस्सा बन सकते हैं।  

जानें इस कोर्स में क्या है खास 

ये भी सीखें 

मास्टर डिजिटल मार्केटिंग 

सुपर एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्लासरूम प्रोग्राम 

बेसिक डिजिटल मार्केटिंग      

क्या है हमारा उद्देश्य ?

आज डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट की नौकरी का नाम टॉप-10 जॉब में शामिल है। जल्द ही इस क्षेत्र में 8 लाख 60 हजार प्रोफेशनल्स को नौकरी मिलेगी। ऐसे में नौकरी के ये अवसर भारत में बढ़ती बेरोजगारी कोकम कर करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन इसके लिए युवाओं में स्किल्स का होना बेहद ही जरूरी है। ‘द सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी के मुताबिक वर्तमान समय में देश में बेरोजगारी दर 7.3 प्रतिशत है। बेरोजगारी के आंकड़ों में कमी लाने के लिए सफलता डॉट कॉम लगातार प्रयासरत है और युवाओं को स्किल डेवेलपमेंट कोर्स के प्रति जागरूक कर रहा है ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। 

कैसे ज्वॉइन करें सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

अगर आप भी एक शानदार कॅरिअर बनाना चाहते हैं और आपमें कुछ नया सीखने का चाह है तो बिना समय गंवाए अमर उजाला के Safalta.com द्वारा शुरू किए गए इस स्पेशल प्रोग्राम से जुड़ जाइए। इस कोर्स मेंअब तक सैकड़ों की संख्या में युवा जुड़ चुके हैं। अमर उजाला के पाठकों को 35999 का यह कोर्स भारी छूट में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं या अपने फोन में Safalta App डाउनलोड कर भी जुड़ सकते हैं।

Source link

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज